पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशती समारोह 2017 -18 के तहत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में एकात्म मानववाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अवदान एवं आधुनिक भारत के निर्माण योगदान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ पुनीत कुमार राय , सहायक प्राध्यापक हिंदी शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ ने उनके एकात्म मानववाद पर विस्तृत चर्चा की। समाजसेवी पंकज कुमार ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। प्राचार्य एन के देवांगन ने उनके जीवन के संघर्षों से शिक्षा लेने की बात कही।
इस अवसर पर Dr Satya Sahu sir, नंदकिशोर सिंह Shailesh Singh, Golu Sahu, Pooja Haldar, Dinesh Kumar Kushwaha, Aman Prem Raj Gupta, Roshni Siddiqui, Girwar Prasad Kori, Kunal Soni, छात्रों में Ansh Singh, Aseem Hajra , Shubham Pandey, आप Om Prakash Vaishnav का अमूल्य योगदान रहा।