शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में भारत शासन के निर्देशानुसार तथा प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन के मार्गदर्शन में आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत बलरामपुर शहर में ‘हर घर तिरंगा’ रैली निकाला गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के समस्त अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवक एवं छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस रैली का प्रारंभ महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्राचार्य को तिरंगा भेंट कर किया गया। यह रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के क्रीडा़ प्रांगण से आरंभ हुई जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगाते हुए बलरामपुर शहर में मिशन चौक, चांदो मोड़ से होते हुये शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में संपन्न हुई एवं नागरिकों को तिरंगा भेंट कर उन्हें अपने घर पर ससम्मान तिरंगा फहराने की अपील की तथा लोगों को अपने देश के आजादी के संघर्ष एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।